Adsense

Jaunpur Live : जूनियर गायन में उदित प्रथम, सीनियर डांस में आदित्य त्रिपाठी प्रथम




  • सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर के स्थापना दिवस पर 10 कालेज के छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर में बिशप पैट्रिक डिसूजा के पुण्यतिथि स्थापना दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें जिले के 10 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं गायन, चित्रकला, अंग्रेजी भाषण, नृत्य कला, में अपना कौशल दिखाया।
प्रतियोगिता जूनियर सोलो सांग्स में प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के उदित प्रथम, आंश दुबे डॉ. रिजवी लर्नर्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश डिक्लेमेशन कंपटीशन में आदित्य रंजन दास सेंट पैट्रिक स्कूल प्रथम, अनन्या सेंट पैट्रिक स्कूल द्वितीय, एस्से राइटिंग कंपटीशन में सेंट जांस के ओम शुक्ला प्रथम, सेंट थॉमस शाहगंज सौम्या सिंह द्वितीय, ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन में सेंट जांस सबरहद की सुमन गुप्ता प्रथम, सेंट जांस की तहरीम द्वितीय स्थान पर रही।

Jaunpur Live : जूनियर गायन में उदित प्रथम, सीनियर डांस में आदित्य त्रिपाठी प्रथम

सोलो डांस सीनियर्स में सेंट जान्स स्कूल की आदित्य त्रिपाठी प्रथम, डॉ. रिजवी लर्नर्स के उमंग द्वितीय, सोलो सोंग कंपटीशन में डॉ. रिजवी लर्नर्स के आदित्य राज प्रथम, सेंट जांस स्कूल जोहेब जैदी द्वितीय, इंग्लिश डिक्लेमेशन कंपटीशन सेंट जांस की सुहानी सिंह प्रथम, सेंट पैट्रिक की अर्चित पांडेय द्वितीय, एसे राइटिंग कंपटीशन में डीबीएस जौनपुर आस्था सिंह प्रथम, सेंट जांस स्कूल की वैष्णवी वत्स द्वितीय, पेंटिंग कंपटीशन में सेंट पैट्रिक की सृष्टि श्रीवास्तव प्रथम, सेंट जांस की धात्री तिवारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बतौर अतिथि प्रो. अजय वेदी व प्रिंसिपल फादर अजय कुमार ने बिशप पैट्रिक डिसूजा के जीवन को अनुकरणीय बताया। कहा कि उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षक टीएन सिंह, जेएन शुक्ला, नरेंद्र पाठक, ज्योति दास, रुचिका सिंह ने जज की भूमिका निभायी। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजित कुमार, सिस्टर जेवियर, डॉ. प्रेम शंकर यादव, नीरज मिश्रा, समीना फारुकी, सौरभ सिन्हा, अमित श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, मोहम्मद यासीन, दिग्विजय सिंह, जांन आदि उपस्थित रहे।


सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर के स्थापना दिवस पर 10 कालेज के छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग

Post a Comment

0 Comments