केराकत, जौनपुर लाइव। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत खड़गसीपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम का 16 वर्षीय पुत्र अमन पिछले तीन दिनों से लापता था। घर वाले हर जगह खाक छान रहे थे कि मंगलवार की सुबह शारदा सहायक खण्ड 36 के पेसारा राजवाहा नहर किनारे, खड़गसीपुर गांव के पूर्वी, भौरा गांव के उत्तरी छोर पर टहल रहे ग्रामीणों की नजर अधजले शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पूरा गांव जुट गया। शव के पास से एक माचिस की डिब्बी, एक केरोसीन की गैलन बरामद हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक को मारने के पश्चात पहचान मिटाने के लिए मिट्टी का तेल डाल जलाया गया होगा। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, शर्की चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ घंटों बाद खोजी कुत्ते के साथ वारदात स्थल पर पहुंच मुआयना करने लगे तो खोजी कुत्ता वारदात स्थल से जाकर मृत बालक के चाचा के घर रुक गया। आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही थी।
Tags
Jaunpur