सुइथाकलां, जौनपुर लाइव। सरपतहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी उर्मिला देवी स्वास्थ्य विभाग शाहगंज में एएनएम पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह लगभग 10.45 बजे स्टेट बैंक शाहगंज शाखा से 45 हजार रुपये निकालकर अपने पति झिनकू राम के साथ बाइक से अपने घर सलेमपुर जा रही थी। सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार से अखण्डनगर मार्ग पर अभी वे बरौत नहर के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। इससे पहले की वे लोग कुछ समझ पाते एक लुटेरे ने उन्हें तमंचा सटा दिया और रुपयों से भरा बैग और बाइक की चाभी छीनकर वापस हुसेनाबाद की तरफ फरार हो गए। उर्मिला के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण और पीडि़त ने घटना की सूचना चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर को दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह और चौकी प्रभारी रामजी सैनी पीडि़त दंपति को साथ लेकर बैंक शाखा शाहगंज पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों के सुराग निकालने में जुट गये। क्षेत्र में व्याप्त चर्चायों के अनुसार सरपतहां पुलिस अभी तक क्षेत्र में हुई लगातार हो रही चोरी, छिनैती का पता लगाने में असफल रही है।
Tags
Jaunpur