Jaunpur Live : संविदाकर्मियों के कार्य बहिष्कार से दो दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप



छह माह से मानदेय न मिलने से आक्रोशित हैं संविदाकर्मी
खेतासराय, जौनपुर लाइव। स्थानीय क्षेत्र के सोंगर के 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारियों ने छह माह से मानदेय, अन्य सुविधाएं न मिलने से आक्रोशित होकर मंगलवार की दोपहर से कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया। कार्य बहिष्कार शुरु होते ही केंद्र से जुड़े तीन फीडरों के दो दर्जन गांवों की आपूर्ति मंगलवार 11:30 बजे से ठप हो गयी।

Jaunpur Live : संविदाकर्मियों के कार्य बहिष्कार से दो दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप


जानकारी के अनुसार सोंगर उपकेंद्र से सोंगर गुरदौली, धौराईल फीडर के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र पर ठेकेदार के संविदाकर्मी के रूप में सुनील कुमार सिंह, सभाजीत यादव, विनोद यादव ऑपरेटर पद पर और भोला प्रजापति, जमील अहमद व बेलाल अहमद लाइनमैन संविदाकर्मी के रूप में तैनात हैं। ऑपरेटर और लाइनमैन का आरोप हैं कि उन्हें छह माह से मानदेय नहीं मिला है और न ही उन्हें परिचयपत्र व इंश्योरेंस की सुविधाएं दी गई है। संविदाकर्मियों का आरोप हैं कि कोई दुर्घटना होने पर विभाग यह कर पल्ला झाड़ लेता है कि यह हमारे कर्मचारी ही नहीं हैं। मंगलवार को इन संविदा कर्मचारियों ने उपकेंद्र पर तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया। कार्य बहिष्कार के चलते केंद्र से जैगहां, अब्बोपुर, पोराई, मुस्तफाबाद, गुरदौली, लखमापुर, बरंगी, धौराईल, भदैनी, मंवई, चिरैयादिह, खलीलपुर समेत दो दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप हो गई है। इस सम्बंध में पूछने पर एसडीओ खेतासराय सुनील कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है प्रकरण अधिशासी अभियंता के स्तर से निस्तारित होगा।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534