Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल की राम बारात बीती रात सब्जी मण्डी में स्थित मां काली मंदिर से बड़ी धूमधाम से निकली। घोड़े, हाथी, बैण्ड-बाजे के साथ निकली बारात कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, अल्फस्टीनगंज, अटाला मस्जिद होते हुये नगर पालिका परिषद पहुंची जहां राजा दशरथ ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया। इसके बाद भगवान श्रीराम का माता जानकी के साथ विवाह हुआ। विवाह होते ही दर्शकों ने प्रभु श्रीराम व माता जानकी का जोरदार जयघोष किया। तत्पश्चात् उपस्थित महिलाओं ने मंगल आरती किया। पूरा मंचन स्थल भक्तिमय व हर्षोल्लास से भर उठा। राम बारात में भगवान श्रीराम व उनके अनुज लक्ष्मण, गुरू वशिष्ठ, महाराजा दशरथ सहित कई देवगण शामिल रहे। बारात को सफल बनाने में पंडित जी रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन लाल हरलालका, महामंत्री अनिल जायसवाल, मंत्री लक्ष्मीकांत केसरी, रमेश सेठ, शम्भूनाथ चौधरी, रमेश चन्द्र, संदीप अग्रहरि, राजेश साहू, सभासद दीपक जायसवाल, बांके लाल प्रेमी, धीरज सिंह, रामकुमार साहू सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल की राम बारात बीती रात सब्जी मण्डी में स्थित मां काली मंदिर से बड़ी धूमधाम से निकली। घोड़े, हाथी, बैण्ड-बाजे के साथ निकली बारात कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, अल्फस्टीनगंज, अटाला मस्जिद होते हुये नगर पालिका परिषद पहुंची जहां राजा दशरथ ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया। इसके बाद भगवान श्रीराम का माता जानकी के साथ विवाह हुआ। विवाह होते ही दर्शकों ने प्रभु श्रीराम व माता जानकी का जोरदार जयघोष किया। तत्पश्चात् उपस्थित महिलाओं ने मंगल आरती किया। पूरा मंचन स्थल भक्तिमय व हर्षोल्लास से भर उठा। राम बारात में भगवान श्रीराम व उनके अनुज लक्ष्मण, गुरू वशिष्ठ, महाराजा दशरथ सहित कई देवगण शामिल रहे। बारात को सफल बनाने में पंडित जी रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन लाल हरलालका, महामंत्री अनिल जायसवाल, मंत्री लक्ष्मीकांत केसरी, रमेश सेठ, शम्भूनाथ चौधरी, रमेश चन्द्र, संदीप अग्रहरि, राजेश साहू, सभासद दीपक जायसवाल, बांके लाल प्रेमी, धीरज सिंह, रामकुमार साहू सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
Tags
Jaunpur