Adsense

Jaunpur Live : सद्भावना पुल मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने मरीजों को बांटा फल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सद्भावना पुल मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को जिला महिला अस्पताल में मरीजों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये मरीजों को फल वितरित किया गया। यह आयोजन अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में किया गया जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे के साथ हुआ। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास सफाई करते हुये स्वच्छ रखे। साथ ही सड़क पर कूड़ा न फेंके, अपने घर में कूड़ेदान का प्रयोग करें, खुले में शौच के लिये न जायं, बल्कि अपने घर में शौचालय बनवाकर उसी में शौच करें, हाथ को सदैव साबुन से साफ करें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त सभी सूत्रों को अपनाकर स्वयं तथा परिवार सहित आस-पास के लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त दीवान पीके राय, पत्रकार कपिलदेव मौर्य, सुरेन्द्र उपाध्याय कोषाधिकारी बदलापुर, फूलचन्द बामदेव, परमहंस पांडेय, रामानुज मिश्रा, जिया लाल विश्वकर्मा, काजू, वैभव उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, अक्षय राय, समाजसेवी टून्नू रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : सद्भावना पुल मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने मरीजों को बांटा फल

Post a Comment

0 Comments