Jaunpur Live : प्राणायामों से बढ़कर कोई तप नहीं : अवधेश सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मानव निर्माण की प्रक्रियाओं में अनेक ऐसे कारक हैं जो किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को हर पल नित एक नई ऊँचाईयों की ओर अग्रसर करता रहता है। स्वाध्याय के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को अपने भीतर की कमियों के साथ निरंतर शास्त्रों का अध्ययन करते रहना चाहिए और इसके अतिरिक्त ईश्वर के मंशानुरूप जो भी व्यक्ति को प्राप्त हो वह प्रभु को समर्पित करते हुए निरन्तरता के साथ प्राणायामों का अभ्यास करके अपने चित्त और चेतना को सुन्दरतम् बनाया जा सकता है।

Jaunpur Live : प्राणायामों से बढ़कर कोई तप नहीं : अवधेश सिंह

Jaunpur Live : प्राणायामों से बढ़कर कोई तप नहीं : अवधेश सिंह

यह बातें टीडी इन्टर कालेज में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान आर्य समाज के विद्वान अवधेश सिंह नें कही। योग के क्रियात्मक अभ्यासों में युवा भारत के प्रभारी डॉ. हेमन्त कुमार व डॉ. ध्रुवराज योगी के द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रकार के दण्ड और बैठक का अभ्यास कराते हुए उसके विविध लाभों को भी बताया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा भक्ति योग, कर्म योग, राजयोग सहित अष्टांग योग के विविध पहलुओं का अभ्यास कराया जा रहा है। इस मोके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण जी, डॉ. चन्द्रसेन योगी, शकुन्तला जी, रामसहाय यादव, राममिलन, डॉ. शिवनारायन, जयसिंह, प्रवीण सिंह, इरशाद अहमद, शैलेश योगी, विकास योगी, पिन्टू विश्वकर्मा सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534