- नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को संकल्प फाउंडेशन ने स्वास्थ्य एवं रोग विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसमें लोगों को स्वच्छता के फायदे और गंदगी से होने वाली हानि को बताया। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य एवं रोग विषय पर नाटक का मंचन किया। संगोष्ठी का शुभारंभ संकल्प फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार मौर्य ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता कार्ड व रजिस्ट्रेशन कर किया। इसके बाद संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह दर्शाया की गंदगी से बीमारियां बढ़ती और सफाई से घरों में खुशियां आती है।
प्रबंधक राजेश मौर्य ने कहा कि गंदगी रोगों की जननी है। मच्छर, मक्खियां संक्रामक रोग फैलाते है। गंदगी को दूर कर स्वच्छता को अपनाया जाए तो देश की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी। देश पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा। संकल्प फाउंडेशन के महाराष्ट्र यूनिट के प्रभारी राहुल दुबे ने भी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। विकाश मौर्य, शुभम वर्मा, शिव कुमार, मनोज कुमार पोट्रर, वीरेंद्र, चंद्रभूषण, रामबाबू ने भी जनसमूह के बीच अपने विचार रखें। लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसमें संकल्प फाउंडेशन के संरक्षक शशि मोहन सिंह क्षेम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम सम्पन करने में सहयोग फाउंडेशन के ऋषि सिंह, रणंजय सिंह, सौरभ सिंह विक्की, अंशुमान सिंह मोनू व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा जिसका संकल्प फाउंडेशन के सचिव राजेश मौर्य ने आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur