- खुली बैठक में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत तरांव गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों की खुली बैठक हुई। तरांव गांव खुले में शौचमुक्त होने के कारण डोभी ब्लॉक सम्मानित किये जाने के लिए चुना गया। अधिकारीगण, ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत कुमार, ग्राम प्रधान दिलीप जायसवाल, विद्यासागर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि, भोला सिंह ग्राम रोजगार सेवक संतोष मौर्य व जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के तहत शौचालय व गड्ढे के निर्माण, उपयोग, हानि-लाभ के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना संक्रामक रोगों को पैदा करना, बढ़ावा देना है और इससे कई बीमारियां पैदा होती हैं, जो मक्खी बाहर शौच पर बैठती है। वहीं मक्खी हजारों की संख्या में बैक्टीरियां कीटाणु खाने वाली सामग्री पर बैठकर संक्रमित कर देती है। जिससे लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय बनाने से महिलाओं के आत्म सम्मान व लोकलज्जा बची रहेंगी। कार्यक्रम लगभग 4:00 बजे से 6:30 बजे तक लगातार चला, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा। कार्यक्रम को संपन्न बनाने में तरांव ग्राम प्रधान दिलीप जायसवाल, मानवाधिकार तहसील उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अहम भूमिका रही।
Tags
Jaunpur