Adsense

Jaunpur Live : मतदाता सूची की एसडीएम ने की समीक्षा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी जेएन सचान में मछलीशहर एवं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सुपरवाइजर के साथ बैठक कर समीक्षा की। उपजिलाधिकारी ने दोनों विधानसभा के सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि 18 वर्ष के उम्र पूरा कर चुके सभी युवाओ का नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ जोड़ने के साथ-साथ मृतक एवं बाहरी मतदाताओं का नाम किसी भी दशा में मतदाता सूची में अंकित न होने पाये। इस दौरान यह भी निर्देश दिया कि सभी सुपरवाइजर महिला एवं पुरु ष के औसत जनसंख्या का भी ध्यान पूर्वक समीक्षा करें ताकि मतदाता सूची के प्रकाशन होने पर किसी भी दशा में विवाद न पैदा हो सके। मतदाता सूची समीक्षा के दौरान तमाम गांव में औसत से अधिक मतदाता का नाम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिए कि उसे तत्काल ठीक कर सूचित किया जाय और काम में लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मौजूद तहसीलदार कौशलेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी सुपरवाइजर को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी सुपरवाइजर या बीएलओ काम में लापरवाही करते पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।



8 सुपरवाइजर का वेतन काटने का निर्देश
एसडीएम द्वारा सुपरवाइजर के साथ मतदाता सूची समीक्षा की दौरान मछलीशहर विधानसभा के जनार्दन राव, आशीष पटेल, मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के उपेंद्र राम, महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सूरज गौतम, वीरेंद्र राम एवं दीपक के नदारत रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments