Jaunpur Live : मकान में सेंध काटकर उठा ले गये दो लाख के सामान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्की चौकी के पेसारा गांव में चोरों ने सेंध काटकर दो लाख की चोरी को अंजाम दिया। बताते हैं कि लालचंद चौहान की पत्नी पार्वती का पक्का मकान ग्राम में स्थित है। चोरों ने रात को मकान के पीछे से सेंध काटकर दो लाख का सामान लेकर चंपत हो गए। पहले चोरों ने सेंध काटा तो वह भूसे वाले कमरे में चले गए। फिर दूसरी बार दूसरे कमरे का सेंध काटा तो स्टोर रुम में पहुंच गए हैं। फिर तीसरी बार सेंध काटा तो घर में रखे अनाज वाले कमरे जोकी ड्रम में रखे हुए थे नहीं घुस पाए पुन: प्रयास करते हुए चोरों ने चौथी बार में चौथे कमरे में सेंध काटा तो घर में रखें कीमती सामानों के कमरे में पहुंच गए। जहां से दो बक्से, एक अटैची में रखा 8000 नकदी समेत एक जोड़ी सोने कनफूल, दो सोने लॉकेट, एक जोड़ी झुमका, चांदी का एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैजनी, एक जोड़ी हाथ मेहंदी व 20 कीमती साड़ियां लेकर निकल लिए। लालचंद चौहान व उनका पुत्र दिल्ली रहकर नौकरी करते है जबकि लालचंद की पत्नी व पुत्रवधु घर पर रहते है, लालचंद की पत्नी व उनकी पुत्रवधू मकान के बाहर ही करकट सेड में सोए हुए थे सुबह होने पर इसकी जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस मौके पर सरकी चौकी पुलिस व 100 नंबर पुलिस पहुंच देखा कि मकान के पश्चिम तरफ खेत में ले जाकर बक्से तोड़े गए थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Jaunpur Live : मकान में सेंध काटकर उठा ले गये दो लाख के सामान

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534