Jaunpur Live : मन की पवित्रता के लिए श्री राम का जीवन स्मरणीय : डॉ. अब्दुल कादिर




  • श्री जय बजरंग रामलीला समिति मल्हनी के उद्घाटन पर दिया एकता का पैगाम

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। श्री जय बजरंग रामलीला समिति (जर्रों) मल्हनी के उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार की रात बतौर अतिथि मोहम्मद हसन पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि श्री राम का जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है। उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है।

Jaunpur Live : मन की पवित्रता के लिए श्री राम का जीवन स्मरणीय : डॉ. अब्दुल कादिर

उन्होंने कहा कि रामलीला एक ऐसा मंच है, जहां लोगों को  एकजुट होने का अवसर प्राप्त होता है। इससे समाज मे अपनत्व की भावना का विस्तार होता है। मर्यादा परु षोत्तम श्रीराम का जीवन आत्मसात करने से लोगों का जीवन धन्य हो जाता है। क्यों कि रामलीला में जो भी मंचन होता है वह समाज के लिए नसीहत भरा होता है। अधर्म पर धर्म की जीत और सच्चाई की जीत का पैगाम देता है रामलीला। इंसान को हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए। किसी को दुख नहीं पहुंचना, झूठ, फरेब, मक्कारी से दूर रहकर कमजोर व निरीह की मदद करना सबसे बड़ा धर्म और इंसानियत है। शुक्रवार की रात कलाकारों ने तड़का वध, अहिल्या उद्धार, सुबाहु वध का मंचन किया। इस अवसर प्रधान समर बहादुर यादव, जय हिंद गुप्ता, सुरेश यादव, दिनेश यादव (जनमेजय) देवनाथ सिंह, हीरालाल, जीतेन्द्र यादव, रवि सिंह, सुनील यादव, रमेश यादव, जसवंत, साहबलाल, गगनलाल, सोनू मोदनवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन रमेश प्रजापति ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534