Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। आशा संगिनी की नियुक्ति में शासनादेश की अवहेलना कर फर्जी तरीके से चयन किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएचसी पर प्रदशर््ान कर राज्यपाल को नामित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंपा।
श्रीमती दूबे ने कहा कि यहां पूर्व में की गई आशा संगिनियों की नियुक्ति में शासनादेश को ताख पर रख तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा के द्वारा मनमाने तरीके से नियुक्ति की गई है। जिसकी जांच एसीएमओ डीपी यादव द्वारा की गई है। उसमें भी खामियां उजागर हुई है। नियुक्ति में बनायी गयी कलस्टर सूची और अंक पत्र की सूची ही गलत है। बावजूद इसके छह माह से अधिक बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने फर्जी नियुक्ति पर कार्यरत आशाओं के साथ-साथ चिकित्सक पर भी विधिक कार्रवाई की मांग किया। इसके अलावा आशा संगिनियों की नई नियुक्ति तब तक न किए जाने की मांग किया, जब तब की दोषियों पर कार्रवाई न हो जाय। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यहां एक सर्जन की तैनाती और सीएससी की चहारदीवारी बनाये जाने की मांग किया। इस मौके पर निलेश पाण्डेय, रमेश बिंद, महेश उपाध्याय, विवेक यादव, मनोज, विनोद, प्रमीला, गीता, मीना, तारा, उर्मिला आदि मौजूद रही। धरना सभा का संचालन कांग्रेस नेता इन्द्रमणि दूबे ने किया।
Tags
Jaunpur
