Jaunpur Live : पत्नी ने पति सहित सात के खिलाफ मारपीट लूट, अपहरण सहित दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप




  • थानाध्यक्ष ने पीड़िता को थाने से भगाया 

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बहरी गांव निवासी हरिदास चौहान अपने पुत्र शिवआसरे उर्फ मुन्ना की शादी 20 वर्ष पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव निवासी कमला शंकर के पुत्री मंजू देवी से किये थे। विवाहिता के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज के लिए प्रaताड़ित करते थे। किसी बात को लेकर पति व उसके परिजनों ने विवाहिता को चार माह पूर्व घर से निकाल दिया था तभी से विवाहिता अपने मायके रहती थी। शुक्रवार की शाम विवाहिता अपने पिता भाई व कुछ परिचितों के साथ अपने ससुराल बहरी गांव पहुंची वहीं ससुराल व मायके पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को घर के अंदर नहीं जाने दिया। जिसकी शिकायत करने विवाहिता अपने परिजनों संग बोलेरो गाड़ी से नेवढ़िया थाने पर गई थी और वापस आते समय वह जैसे ही थाना क्षेत्र के जवंशीपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि देर रात लगभग 10 बजे पति अपने सात साथियों के साथ पहुंचकर गाड़ी को रोककर महिला सहित उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की व उनके पास रखे पैसे को भी छीन लिया लेकिन जब पति का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके दोस्त पत्नी को उठाकर एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां पर उसके साथ दुराचार का भी प्रयास किए लेकिन वहीं घायल पिता घटनास्थल पर पहुंच गया जिससे पति व उसके दोस्त महिला को छोड़कर उसके दुधमुहे बच्चे का अपरहण कर वहां से भाग खड़े हुए। वहीं पीड़ित महिला अपने परिजनों संग नेवढ़िया थाने पहुंचकर आप बीती बताई तो थानाध्यक्ष विनोद यादव ने यह कहते हुए उसे वहां से भगा दिया कि तहरीर बदलो नहीं तो यहां से भाग जाओ, मुकदमा दर्ज नहीं होगा। पीड़िता 15 घंटों से नेवढ़िया थाने पर बैठकर आवश्यक कार्रवाई की इंतजार कर रही हैं। विवाहिता व उसके परिजनों का यह भी आरोप हैं कि घटना के बाद से ही पुलिस उनके ऊपर तहरीर बदलने का दबाव बना रही है लेकिन तहरीर ना बदलने के कारण मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिव आसरे उर्फ मुन्ना चौरसिया, सतीश सिंह, आनंद सिंह, सोनू सिंह, लल्लू सिंह, पिंटू, व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534