जौनपुर। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन नलकूप खण्ड जौनपुर में कार्यरत अशोक राय पर गलत तरीके से नौकरी करने व फर्जी नियुक्ति होने की शिकायत की गयी है। समीपवर्ती जनपद भदोही के रामरायुर निवासी विकास राय और लल्लन राय द्वारा नलकूप खण्ड जौनपुर, अधिशासी अधिकारी नलकूप खण्ड प्रथम गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश शासन से की गयी शिकायत के अनुसार अशोक राय जिलेदार नलकूप खण्ड जौनपुर द्वारा नौकरी में फर्जी सर्टिफिकेट लगाया गया है। इसकी सत्यता बीते दिनों में जनसूचना अधिकार से मांगी गयी सूचना के आधार पर प्रकाश में भी आ गयी है। शिकायतकर्ता के अनुसार अशोक राय की नियुक्ति 1980 में हुई जबकि वह 1981 में हाईस्कूल एवं 1983 में इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इतना ही नहीं, परीक्षा के समय सर्विस बुक में छुट्टी भी अंकित नहीं है। शिकायतकर्ता के अनुसार अशोक राय विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलाकर कूटरचना कराकर अवैधानिक लाभ लेने का आदि हो चुका है। ऐसे में उसके सम्पूर्ण सेवा काल की जांच कराना आवश्यक है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड प्रथम गाजीपुर पत्रांक 641/जांच/न.ख.प्र.गा./दिनांक 11.04.2018 द्वारा जांच भी शुरू करा दी गयी है लेकिन अभी तक जांच ‘ढाक के तीन पात’ वाली कहावत में फंसी नजर आ रही है।
Tags
Jaunpur