जौनपुर। जन-जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के उद्देश्य के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन और युवा भारत के तत्वावधान में नगर के टीडी इण्टर कालेज में सुबह एवं सायं 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षण चल रहा है। साधकों को प्रशिक्षित करते हुये प्रशिक्षक समरजीत योगी, डा. कृपानिधि योगी व राजेश योगी ने युवाओं के साथ महिलाओं के लिये विविध प्रकार के आसन, व्यायाम व ध्यान का अभ्यास कराया।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने लोगों को योग के सैद्धान्तिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुये कहा कि सम्पूर्ण योग का प्राण प्राणायाम होता है जिसके नियमित व निरन्तर अभ्यासों से शरीर के भीतर की सभी विजातीय तत्वों का अधिकांश हिस्सा बाहर हो जाता है और व्यक्ति धीरे-धीरे स्वस्थ होता जाता है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, डा. चन्द्रसेन योगी, राम सहाय यादव, शकुन्तला सिंह, दीपक योगी, राज योगी, पिण्टू विश्वकर्मा, विकास योगी, गुलाब यादव, संतोष योगी, विपिन योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने लोगों को योग के सैद्धान्तिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुये कहा कि सम्पूर्ण योग का प्राण प्राणायाम होता है जिसके नियमित व निरन्तर अभ्यासों से शरीर के भीतर की सभी विजातीय तत्वों का अधिकांश हिस्सा बाहर हो जाता है और व्यक्ति धीरे-धीरे स्वस्थ होता जाता है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, डा. चन्द्रसेन योगी, राम सहाय यादव, शकुन्तला सिंह, दीपक योगी, राज योगी, पिण्टू विश्वकर्मा, विकास योगी, गुलाब यादव, संतोष योगी, विपिन योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur