जौनपुर। जन अधिकार पार्टी जनपद शाखा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी धु्रव नारायण ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष पवन मौर्य ने कहा कि संविधान का अपमान करने वालों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है। मुख्य अतिथ संजय मौर्य ने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय संविधान है जिसमें देश के सभी वर्ग के लोगों को समतामूलक, भाईचारा, प्रेमबन्धुत्व बराबर का अधिकार निहित है। सभा का संचालन जिला महासचिव सम्राट रोशन ने किया। इस अवसर पर कमलाकांत मौर्य, संदीप कुमार, आकाश प्रजापति, शरद विश्वकर्मा, रोहित मौर्य, मदन निषाद, मो. ताकिर हुसैन, सुरेश चन्द्र मौर्य, पीयूष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments