जौनपुर। लायंस सेवा सप्ताह के 7वें दिन लायन्स क्लब शाहगंज स्टार ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में नगर के सभी चिकित्सकों ने सहभागिता निभायी जहां 668 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया। संस्थाध्यक्ष डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, डा. प्रेमचन्द्र चित्रवंशी, डा. मौलश्री चित्रवंशी, डा. एसएल गुप्ता, डा. डीके गुप्ता, डा. जेपी दुबे, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. रूचि मिश्रा, डा. जावेद अहमद, डा. तारिक शेख, डा. अभिषेक रावत, डा. शेहला शेख, डा. आफाक, डा. एचएम रोहित, डा. सीएच भारती ने सेवा प्रदान किया। इसके साथ ही सभी को निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया गया। आजमगढ़ से बीओक के राजेश चौहान ने भी अपनी सेवा दी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, लायन्स सेवा सप्ताह अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सतीश चन्द्र गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेश्वर गुप्ता, संजीव जायसवाल, राजपत जायसवाल, डा. रविकान्त जायसवाल, पुष्कर जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, गौतम जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल, मनोज पाण्डेय, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur