Jaunpur Live : गर्भवती महिलाएं समय-समय पर लें डाक्टर से सलाहः डा. श्वेता गुप्ता




  • हृदयांश मदर केयर एण्ड सर्जिकल सेंटर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित  

जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव उमरपुर स्थित हृदयांश मदर केयर एण्ड सर्जिकल सेन्टर में रविवार को महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 300 महिलाओं का निःशुल्क जांच कर दवाएं वितरित की गई।

Jaunpur Live : गर्भवती महिलाएं समय-समय पर लें डाक्टर से सलाहः डा. श्वेता गुप्ता

डा. श्वेता गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी, हड्डियों में कैल्शियम की कमी, कमर दर्द, जोड़ों में दर्द सहित अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसके निवारण के लिए महिलाओं को समय-समय पर डाक्टर से सलाह लेकर रेगुलर चेकअप करानी चाहिए। जिससे बच्चे व मां में होने वाली बीमारियों का समाधान हो सके। समय-समय पर टीकाकरण भी कराना चाहिए। ऐसी महिलाएं अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें और पौष्टिक आहार लें। उन्होंने कहा कि आजकल युवतियों में कमर दर्द, गंदे पानी का स्राव (ल्यूकोरिया), अनियमित मासिक धर्म, खून की कमी (एनिमिया) की समस्या देखने को मिलती है। शिविर में बांझपन महिलाओं की जांच कर उन्हें उचित सलाह देते हुए दवा दी गई। इस अवसर पर डा. सत्येंद्र सिंह, डा. एससी अग्रवाल, डा. प्रियम्बदा सिंह, डा. आरपी शुक्ला, प्रियंका उपाध्याय, सुमन मिश्रा, अनीता यादव, सोनी विश्वकर्मा, नीलम यादव, आशीष कुमार, जितेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534