Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में दो भाईयों के बीच गुरुवार को विवाद हो गया था। शुक्रवार को एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन चीखने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी अमरनाथ पटेल की पुत्री शर्मिला पटेल की शादी तीन माह पूर्व जिला बरेली निवासी प्रमेश पटेल से हुई थी। एक सप्ताह पूर्व प्रमेश अपनी पत्नी शर्मिला व अपने छोटे भाई दिनेश के साथ अपने ससुराल रजमलपुर दुर्गा पूजा देखने आया था। गुरु वार की सुबह ससुराल में ही दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और शुक्रवार की सुबह घर में ही दिनेश को मृतक देख अमरनाथ पटेल, प्रमेश व शर्मिला व परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे रोना चिल्लाना सुनकर गांववासी इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान गुरु द्दीन यादव ने मडियाहूँ क़ोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस दिनेश की लाश को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया और भाई प्रमेश पटेल व पत्नी शर्मिला पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछने पर कोतवाल संजीव मिश्र ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Jaunpur