- एक महिला सहित 17 घायल, पाँच की हालत गंभीर
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय गोबरहा शहाबुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन को लेकर उठे विवाद में हुई मारपीट में एक युवक के हल्की चोट आने के मामले में पुलिस कार्यवाही के बाद सायं पुन: जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित 17 लोग घायल हो गये। जिसमें छह लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल रंजीत यादव की स्थिति मरणासन्न बनी हुई है। उन्हें जिला चिकित्सालय से रेफर कर दिया गया है। उनका उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। गांव में जातिगत उन्माद न भड़कने पाये इसको लेकर मौके पर एक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गांव निवासी दिनेश सिंह उर्फ धुरंधर और रंजीत यादव राना पुत्र चंद्रबली से वर्षों से आपसी रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन को ले जाते समय दिनेश सिंह के पुत्र आलोक सिंह से मारपीट हो गई। मामले की तहरीर दोनों पक्षों द्वारा थाने पर दी गई। पुलिस ने आलोक के पक्ष से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष को जांच के बाद कार्रवाई करने को कह उसे टाल दिए।
शाम को पुन: हुई मारपीट में एक पक्ष से घायल शिशिनजीत यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि वे और उनके बड़े भाई रंजीत यादव, निहाल यादव, बिपिन और छोटू अपने घर के अंदर बैठे हुए थे कि अचानक गांव के विशाल सिंह, विपिन सिंह, दिनेश, सत्यम, डब्लू और शिवम सिंह लाठी डंडा लेकर पहुंच उन्हें पीटना शुरू कर दिए। जिससे पांचों को गंभीर चोटे आयीं। वहीं रंजीत यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले में पुलिस ने चार को हिरासत मे ले लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश सिंह की पत्नी किरन सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि उक्त लोगों सहित सौरभ यादव, बिकास, धीरज, विवेक, धर्म देव व जगदंबा उनके घर आकर मारपीट किए। जिसमे मुझे, मेरे पति दिनेश तथा पुत्र विशाल के साथ साथ कई लोगों को चोटे आयीं। पुलिस ने प्रथम पक्ष के आरोप के आधार पर घर में घुसकर जान से मारने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरे पक्ष के आरोप पर घर में घुसकर मारने सहित कई धाराओं में भी मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Jaunpur