Jaunpur Live : महिलाओं को बर्बरतापूर्वक पीटने में तीन को जेल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असरफगढ़ गांव में गत बुधवार को ऐसा वाकया देखने को मिला। जिसे देख रूह तक कांप उठी। जहां भूमि विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने सात महिलाओं को र्इंट, पत्थर मारकर घायल कर दिया। हालांकि दबंगों को भी हल्की चोटें आयी है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की तरफ से घर में घुसकर मारने पीटने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन को जेल भेज दिया है।



गांव निवासी असरफूनिशा का पड़ोसी निजामुद्दीन से भूमि विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर बुधवार को इकजुट होकर एक पक्ष के निजामुद्दीन, जमीर, अकरम, इरसाद, रिजवान, इमरान और साकिब ने दूसरे पक्ष के असरफू निशा, नाजिमा, सलमा बानो, सरवरी बेगम, फातमा, नूर फातमा और सबनम को र्इंट पत्थर से दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिए। जिसमें नाजिमा गंभीर चोट आई। जिसे जिला चिकित्सालय से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट में अगले पक्ष के भी चार लोग चुटहिल हो गये है। जिनका उपचार सीएससी पर किया गया। धारा 147, 148, 336, 452, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534