Jaunpur Live : सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाता है, स्काउट, गाइड प्रशिक्षण : डॉ. अरुण कुमार सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नेहरु बालोद्यान इंटर कालेज वनविहार रोड में स्काउट, गाइड के प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ. अरुण कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज ने कहा कि स्काउट, गाइड प्रशिक्षण से बच्चों को सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है क्योंकि सच्ची मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, इसके प्रशिक्षण द्वारा बच्चों में यह बोध कराया जाता है कि उनका अपने प्रति कर्तव्य क्या है, दूसरों के प्रति कर्तव्य क्या है तथा ईश्वर के प्रति कर्तव्य क्या है, एक सच्चा कर्तव्यनिष्ठ कैसे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दूसरों की सहायता कैसे करता है? कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश श्रीवास्तव जनपद स्काउट गाइड सचिव ने की। कार्यक्रम को डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, डॉ. सीडी सिंह प्रबंधक ने संबोधित किया। इस अवसर पर अजय चौहान, अफ्शा तरन्नुम, राकेश मिश्र, अरविंद सिंह, संजीव सिंह, अनिल सिंह, सुनीता सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा। कार्यक्रम संयोजक गाइड की नगर एवं सदर क्षेत्र की सहायक जिला आयुक्त डॉ. चंद्रकला सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534