Jaunpur Live : गांधी जयंती पर टूटी मिली अम्बेडकर प्रतिमा, तनाव



चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कसिली मोड़ पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा को सोमवार रात अराजक तत्वों ने गरदन तोड़कर अलग कर दिया। सुबह लोगों को जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसओ रुद्रभान पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह व सीओ नृपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए हालांकि मौके पर तनाव के बाद भी स्थिति सामान्य रही। पुलिस प्रशासन दूसरी प्रतिमा लगाने की व्यवस्था की। देर शाम तक पुलिस मौके पर डटी रही।

Jaunpur Live : गांधी जयंती पर टूटी मिली अम्बेडकर प्रतिमा, तनाव


कसिली मोड़ पर दशकों पूर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। सोमवार रात को अराजक तत्वों ने प्रतिमा का सिर तोड़कर अलग कर दिया। सुबह जब जानकारी हुई तो लोग आक्रोशित हो गये। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय मयफोर्स पहुंच गये। थोड़ी देर बाद एसडीएम, सीओ भी पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस प्रशासन दूसरी प्रतिमा लगाने की व्यवस्था की। इससे पूर्व दो बार अराजक तत्व इस प्रतिमा को तोड़ चुके हैं। मौके पर कार्यकर्ताओं संग पहुंचे बसपा विधानसभा अध्यक्ष जीतबहादुर यादव ने कहा कि बाबा साहब की दूसरी मूर्ति स्थापित तो हो जाएगी लेकिन इस तरह के कृत्य पर विराम लगाने के लिए पुलिस पता लगाकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने कहा कि दूसरी मूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर सुबास गौतम, जयकिशुन, रामपाल, कमलेश, संजय विश्वकर्मा, जीता राम आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534