Jaunpur Live : पुलिस ने 36 लाख रुपए मूल्य की पकड़ी अवैध देसी शराब



जलालपुर, जौनपुर। एसपी जौनपुर के निर्देश पर शराब माफियाओं के प्रति चलाए गए अभियान के तहत सोमवार की देर रात में पुलिस ने रेहटी गांव में स्थित बंद पड़ी राइस मिल पर छापा मारकर लगभग 36 लाख रुपये मूल्य की अवैध देसी शराब बरामद किया।

Jaunpur Live : पुलिस ने 36 लाख रुपए मूल्य की पकड़ी अवैध देसी शराब


स्थानीय थानाध्यक्ष देवतानंद सिंह एवं जफराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद, आरक्षी त्रिवेणी सिंह, सुरेश सिंह, रामचन्द्र यादव, हंसराज यादव, संजय यादव, त्रिलोकी नाथ सिंह, पवन सिंह, उमेश सिंह, सुरेश प्रसाद, अजय, विलास, सत्येंद्र सिंह, गौरीशंकर चौधरी के साथ दोनों थानों की संयुक्त टीमों ने रेहटी गांव में स्थित बंद पड़ी। राइस मिल पर छापा मारकर संतोष पुत्र संकठा सिंह निवासी नहोरा तथा जिलेदार यादव पुत्र सुख राज यादव निवासी रेहटी थाना जलालपुर के पास से 1500 पेटी अवैध शराब एवं 5 ड्रम ओपी तथा कूटरचित रैपर दो किलो यूरिया एक किलो नौशादर तथा शराब बनाने के उपकरण जिसका मूल्य लगभग 36 लाख रुपये के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस फैक्ट्री का संचालक अभय पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासी निरानपुरा थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर है वह अपने साथी सिंटू यादव पुत्र मोहन यादव निवासी रेहटी थाना जलालपुर के साथ फरार हो गया पुलिस ने धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 272, 273, 120 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534