Jaunpur Live : स्वर्णकार मंडल केराकत का हुआ गठन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय सरायबीरू स्थित राही काम्प्लेक्स में नवरात्र के पावन दिन में शनिवार की देर रात्रि स्वर्णकार समाज की आवश्यक बैठक वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल के तत्वाधान में की गयी। जिसमें स्वर्णकार मंडल केराकत इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में सभी स्वर्णकार बंधुओं ने एक दूसरे की उत्कृष्ठ विचारधारा का आदान—प्रदान करते हुए स्वर्णकार समाज हित की चर्चा हुई। वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वर्णकार मंडल केराकत गठन प्रक्रिया में शनिवार को चार वरिष्ठ जनों प्रेम चन्द सेठ, नरायण सेठ राही, राजकुमार सेठ, साहबलाल सेठ को संगठन संरक्षक के रूप में सर्वसम्मति से नामित किया गया।


वाराणसी से आये स्वर्णकार मण्डल वाराणसी के अध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने कहा के सभी संरक्षक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जल्द ही स्वर्णकार मंडल केराकत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। पदाधिकारियों के चयन उपरांत वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण संपन्न कराया जाएगा।


डॉ. रजनीश सोनी को किया गया सम्मानित
स्वर्णकार समाज के अनमोल रत्न नेत्र विशेषज्ञ व नेत्र सर्जन डॉ रजनीश सोनी जी को वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान श्री सोनी ने भावुक होकर अपनी सफलता का श्रेय अपने पूजनीय पिता एवं बड़े भाई को देते हुए कहा कि उन्हें बहुत सारे सम्मान व मेडल मिले हैं लेकिन अपने स्वर्णकार समाज से मिला हुआ यह सम्मान से उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है।बैठक में विनोद सेठ, सत्यनरायन सेठ, डॉ राजेश वर्मा, आनंद सेठ, धनञ्जय सेठ, कृष्णा सेठ (पप्पू), कृष्णा सेठ (कुन्दन),अशरफी सेठ, अशोक सेठ, प्रमोद सेठ, विजय सेठ, सोनू सेठ, प्रभाकर वर्मा, मानिकचन्द सेठ, अजय सेठ, अमित सेठ, कृष्ण कुमार वर्मा, महेश सेठ, मुन्नू सेठ व सैकड़ों स्वर्णकार बन्धु मौजूद रहें।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534