Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। उद्योग निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा निर्यात बाजार डिजाईन वर्कशॉप योजनान्तर्गत जरी जरदोजी क्राफ्ट पर मैपडाइटेक्स संस्था के माध्यम से क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया जहां श्रीमती इरा गुप्ता, इम्पेनल्ड डिजाईनर विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार एवं मैपडाइटेक्स संस्था के प्रतिनिधि पीएन मिश्रा उपस्थित रहे। श्रीमती इरा गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलना है और प्रशिक्षणोंपरांत सभी आर्टीजनों को एक हजार रुपये का चेक और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। अंत में संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वैशाली गुप्ता, डॉ. बबली सिंह, रीतू मिश्रा, पूजा सिंह, वंदना, कंचन, आरती, रीमा, ममता, नेहा सिंह, आदि उपस्थित रहे। स्वागत गीत कंचन, रीमा, अर्चना, और सरस्वती गीत कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता संध्या सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। उद्योग निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा निर्यात बाजार डिजाईन वर्कशॉप योजनान्तर्गत जरी जरदोजी क्राफ्ट पर मैपडाइटेक्स संस्था के माध्यम से क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया जहां श्रीमती इरा गुप्ता, इम्पेनल्ड डिजाईनर विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार एवं मैपडाइटेक्स संस्था के प्रतिनिधि पीएन मिश्रा उपस्थित रहे। श्रीमती इरा गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलना है और प्रशिक्षणोंपरांत सभी आर्टीजनों को एक हजार रुपये का चेक और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। अंत में संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वैशाली गुप्ता, डॉ. बबली सिंह, रीतू मिश्रा, पूजा सिंह, वंदना, कंचन, आरती, रीमा, ममता, नेहा सिंह, आदि उपस्थित रहे। स्वागत गीत कंचन, रीमा, अर्चना, और सरस्वती गीत कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता संध्या सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur