- भरत मिलाप मेले को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को शाम पाँच बजे आगामी 25 व 26 अक्टूबर को होने वाले पूर्वांचल के मेलों में अपना अलग स्थान रखने वाले मुंगराबादशाहपुर के ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय के संयोजकत्व में एसडीएम मछलीशहर जेएन सचान की अध्यक्षता तथा एसपी ग्रामीण एके शुक्ला की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में भरत मिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अपने सम्बोधन में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय ने कहा कि भरत मिलाप पर निकाली जाने वाली चौकियों, लागों को निकाले जाने के लिए क्रमबद्धता व समय पूर्व से ही निर्धारित है जिसका अनुपालन सभी चौकियों, लागों के संचालकों को करना है। जिसकी प्रति सभी चौकियों व कमेटियों को उपलब्ध करा दी जायेगी। प्रभारी ने कहा कि सभी चौकियों पर क्रमबद्धता की सूचना चस्पा कराई जायेगी।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मेला आप सभी लोगों का है इसलिए इसे सकुशल सम्पन्न कराना भी आप सबकी बड़ी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने भरत मिलाप पर सभी चौकियों व कमेटियों के अध्यक्षों से किसी भी सदस्य द्वारा नशे का सेवन न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने निर्धारित समय पर नहीं निकाल पाने वाली चौकियों को रोककर सबसे पीछे कर दिया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह कटिबद्ध है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम ने भरत मिलाप को देखते हुए 24, 25 व 26 अक्टूबर को नगर पालिका द्वारा जेनरेटर से मार्ग प्रकाश व्यवस्था चालू रखने, पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाने तथा समूचे नगर की साफ-सफाई तथा चूने का छिड़काव कराने का नगर पालिका को निर्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त, आलोक कुमार गुप्त पिंटू , दीपक शुक्ल पत्रकार, आकाश गुप्त गोलू, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्त, विश्वामित्र टण्डन, हनुमान दल भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष राजीव केशरी सहित भरत मिलाप रोशनी कमेटी, चौकियों के पदाधिकारी व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur