Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए सोमवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के लिए गठित की गई समिति के सदस्यों के साथ सफलतापूर्वक दीक्षांत समारोह के लिए विचार-विमर्श किया।
विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह पाँच नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की डिग्री एवं प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। विभिन्न विषयों में पीएचडी की उपाधि तैयार की जा रही है। इसके साथ ही उपाधि धारकों को शैक्षणिक विभाग द्वारा सूचना प्रेषित करने का काम जारी है। 22वें दीक्षांत समारोह के लिए पूर्वाभ्यास एक दिन पूर्व चार नवंबर को होना है जिसमें स्वर्ण पदक धारक एवं पीएचडी उपाधि धारक भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा फल घोषित किया गया था। संचालन डॉ. केएस तोमर ने किया। बैठक में वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. वंदना राय, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. मानस पांडे, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. अमरेंद्र सिंह, रहमतुल्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur