Jaunpur Live : दो मुस्लिम नौजवानों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर की न्यायिक जांच करायी जाए : इमरान बंटी



जौनपुर। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम इकाई द्वरा फर्जी एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपी गया।

Jaunpur-More-than-a-thousand-encounter-in-UP-still-less-crime-Imran-Bunty-Jaunpur-Live


ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अलीगढ़ में हुए दो मुस्लिम नौजवानों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर की न्यायिक जांच करायी जाए तथा उनके परिवार को 25-25 लाख मुआवजा दिया जाय, दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाय।
कलेक्ट्रेट परिसर में सभा करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हजार से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ घट नहीं रहा। एनकाउंटर में मारे गए अधिकांश दलित, मुस्लिम व पिछड़े परिवार के हैं। अलीगढ़ एनकाउंटर पर सभी राजनीतिक, सामाजिक व मानवधिकार आयोग खामोश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता रात को सड़कों पर निकलने से डर रही है।
ज्ञात हो कि जनपद अलीगढ़ में छर्रा विधानसभा अंतर्गत हरदुआगंज के पास नहर पर दो मुस्लिम युवक नौशाद व मुस्तकीम का पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया था। अलीगढ़ एनकाउंटर पर क्षेत्र की जनता व मुस्तकीम व नौशाद के परिवार ने सवाल उठाया था। सभा को जावेद अजीम, जामी हबीब एडवोकेट, दिलशाद एडवोकेट, जिला सचिव शमीम अंसारी ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद, शफीउद्दीन, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सचिव मंजूर अहमद, अयाज अहमद, मोबिन वारसी, अजीज, आजाद, असलम, एजाज, राजकुमार, अकबर अली, अजहर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534