Jaunpur Live : रेल मंत्री से मिलकर बतायी केराकत रेलवे स्टेशन की समस्या



केराकत, जौनपुर। केराकत भाजपा सेक्टर संयोजक मनोज कमलापुरी के नेतृत्व में स्थानीय क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल तीन अक्टूबर को रेलवे भवन दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर केराकत रेलवे स्टेशन की सारी समस्याओं के बारे में अवगत कराया और एक ज्ञापन दिया।

Jaunpur Live : रेल मंत्री से मिलकर बतायी केराकत रेलवे स्टेशन की समस्या


ज्ञापन में माँग थी कि केराकत रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाडि़यों का ठहराव होना चाहिए। स्टेशन की सुंदरीकरण होना चाहिए। रिजर्वेशन केंद्र होना चाहिये और लम्बी दूरी की सभी ट्रेनों का संचालन केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव सहित होना चाहिये। ज्ञापन स्वीकार करते हुए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन देते हुये कहा कि जल्द से जल्द केराकत रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर मनोज गुप्ता, सन्तोष कमलापुरी,ज्ञान भारती शर्मा आदि मौजूद रहे।
बतादें कि इसके पूर्व भी केराकत रेलवे स्टेशन की समस्या व ट्रेनों के ठहराव के बारे में डीआरएम वाराणसी तथा जे एम गोरखपुर को भी उक्त सहित केराकत के सम्मानित लोगों ने ज्ञापन दिया था मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534