जौनपुर। 27 मोहर्रम को एक जुलूस मुफ्ती मोहल्ला इमामबाड़ा सन्नू व मो. रजा मरहूम के इमामबाड़ा में होगी। मजलिस तीन बजे शुरु होगी। सबसे पहले सोजखानी रवीश अपने हमनवां के साथ पढ़ेंगे। बाद सोजखानी एखलाक जौनपुरी शादाब जौनपुर पढ़ेंगे। मजलिस को अलहाज डॉ. कमर अब्बास किवला जाकरी फरमायेंगे। बाद मजलिस शबीहे ताबूत शबीह जुलजनहां व अलम बरामद होगा। शहर की तमाम मातमी अंजुमन सीनाजनी करेंगी। जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ चौक अब्दुल मजीद पहुंचेगा। वहां पर इसरार एडवोकेट तकरीर करेंगे। इसके बाद जुलूस मेंहदी हसन वास्ती के इमाम बाड़े पहुंचकर समाप्त होगा। जुलूस कमेटी के मेम्बरान मो. सादिक रजा, मो. जिया, मो. दानिश रजा, जीशान रजा, आजम रजा, आबिद रजा ने तमाम मोमनीन से शिरकत की अपील की है।


Tags
Jaunpur