Adsense

Jaunpur Live : भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेंटियों की तरफ से नगर में लवकुश दल, हनुमान दल, श्रीराम दल, भरत दल, शंकर दल एवं श्री गणेश दल द्वारा विद्युत सजावट से गगनचुंबी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप दलों द्वारा की गई विद्युत की भव्य सजावट से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो संपूर्ण मुंगराबादशाहपुर नगर दूधिया एवं रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया है। विद्युत की इस भव्य सजावट के साथ विभिन्न लाउडस्पीकर कंपनियों द्वारा बजाए जा रहे भक्तिमय संगीत एवं पुरानी फिल्मी गानों के गीत भी चार चांद लगा रहे थे। शुक्रवार को दूसरे दिन शाम सात बजे जैसे ही विद्युत की आपूर्ति प्रारम्भ हुई पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा विद्युत की इस भव्य सजावट को देखने के लिए क्षेत्र के साथ ही आसपास के जनपदों से भी लोगों का आना जाना प्रारम्भ हो गया। रात 10 बजते-बजते पूरे नगर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लाखों की भीड़ में हर कोई इस लम्हे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता था। नगर में 6 भरत मिलाप रोशनी कमेटियों के द्वारा सजाये गये स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउंड का मुकाबला चलता रहा। लव कुश दल पर मनोज कुमार गुप्त, रमई नेता, सदाशिव गुप्त, रंजीत भोज्यवाल एवं संतोष गुप्त डब्बल, हनुमान दल पर राजीव केसरी, श्री राम दल पर संतोष मिश्र नाटे, राजेश कुमार गुप्त, सौरभ जायसवाल संटी, गुड्डू मिश्र, भरत दल पर राजीव कुमार गुप्त राजू, विनोद कुमार गुप्ता, शंकर दल पर ओमप्रकाश गुप्त टैगोर, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व श्री गणेश दल पर गणेश कुमार गुप्त, पालिकाध्यक्ष गोविंद साहू, सूरज गुप्त घनश्याम गुप्त, अरविंद कुमार बच्चा आदि मेले को सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने 5100 रुपए एवं पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने 2100 रुपए और बसपा नेता आलोक सिंह ने भी हर रोशनी कमेटियों को नगद सहयोग राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम मछलीशहर जेएन सचान, तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय सहित कई थानों की फोर्स बड़ी संख्या में पीएसी एवं पुलिस बल के जवान रात्रि भर चक्रमण और करते रहे। इस ऐतिहासिक भरत मिलाप के मेले को संपन्न कराने में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामानन्द, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता संदीप सरोज सहित विभाग के समस्त कर्मचारी एवं निजी लाइनमैनों का भरपूर सहयोग मिला।

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

भरत मिलाप के दूसरे दिन दूधिया रोशनी से नहाया मुंगराबादशाहपुर

Post a Comment

0 Comments