Adsense

Jaunpur Live : चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के ऐतिहासिक भरत मिलाप के अवसर पर परम्परागत तरीके से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां, भक्तिगीत पर नाच व गाने देखकर दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। वहीं शोभायात्रा में शामिल नाच व गाना व झांकियां अपना जलवा बिखेरती रही और दर्शकों का मन मोहती रहीं। शोभायात्रा व झांकियां नगर के नरहन रामलीला स्टेज से रात में आरम्भ हुआ और नगर भ्रमण करते हुए भोर में राम, लक्ष्मण, सीता का रथ यात्रा केराकत के रामलीला मैदान स्थित मंच पर पहुंचा जहां पर चारो भाइयों का मिलन हुआ। मिलन का भाव पूर्ण दृश्य देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गये। वास्तव में यह वह पल है जब दोनों त्याग की मूर्तियों का प्रेम भरा मिलन जब होता है तो तीनों लोक में एक छटा फैल जाती है और जय श्रीराम का उद्घोष व जय जयकार होने लगता है।

चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब
चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब

चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब

चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब

चारों भाइयों का मिलन देख भर आयी आंखें, झलक पाने को भक्त रहे बेताब


नगर में ऐतिहासिक भरत मिलाप के अवसर पर शोभा यात्रा व नृत्य रास्ते भर दर्शकों का मनोरंजन करते हुए मन मोहती रहीं। डीजे के गाने पर दर्शक भी थिरकने को मजबूर हो जाते रहे। सर्वप्रथम भरत मिलाप समिति की तरफ से रामलीला मंच पर राम और भरत मिलन के बारे में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। भरत मिलाप के मुख्य अतिथि वाराणसी रामनगर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि राम और लक्ष्मण व सीता जैसे आज्ञाकारी होना चाहिये और भरत जैसा भाई भी होना चाहिये। राम व भरत के मिलन को देखकर समाज को सबक सीखना चाहिये और उनके किये हुये कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। भाई को भाई के लिये त्याग करना चाहिये और माता-पिता का सम्मान करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिये। भरत मिलाप के मुख्य अतिथि रमेश चौधरी ने फीता काटकर शोभायात्रा का आरम्भ किया। भरत मिलाप की अध्यक्षता रामजी उपाध्याय, संचालन वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व डॉ. डीके संयुक्त रुप से कर रहे थे। भरत मिलाप में वाराणसी के औसानगंज निवासी कैलाश विश्वकर्मा ने कृष्ण अर्जुन रथ का प्रदर्शन कर प्रथम इनाम टीवी हासिल किया। वहीं पर वाराणसी के ही बबलू सोनकर ने महिषासुर का वध करती हुई दुर्गा जी की झांकी प्रस्तुत कर द्वितीय इनाम साइकिल प्राप्त किया। जौनपुर के कान्हे लाल ने कारगिल युद्ध में इस्तेमाल तोप की झाँकी पेश कर तीसरा इनाम हासिल किया। इस मौके पर भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष सन्तोष साहू, उपाध्यक्ष राजीव साहू, उपदेश कमलापुरी, गुड्डू सेठ, दिनेश जायसवाल, योगेश सैनी, पिन्टू जायसवाल, मन्नू गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर भरत मिलाप के संस्थापक रहे सुभाषचंद्र साहू के गतात्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह, नगर चेयरमैन विजय गुप्ता, अशोक जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, साहब लाल साहू, विनोद साहू, रजनीकांत कमलापुरी, कन्हैया सेठ, जितेश साहू, शशिकांत त्रिपाठी, प्रेम चंद सेठ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये रामलीला व भरत मिलाप समिति व शासन प्रशासन जिम्मेदारी के साथ डटे रहे।

Post a Comment

0 Comments