Adsense

Jaunpur Live : साबरमती के संत, गुदड़ी के लाल की मनायी गयी जयंती



जिले भर में जगह-जगह हुआ कार्यक्रम, लोगों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
जौनपुर। जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। 

कुलपति प्रो डॉ. राजाराम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। Jaunpur Live


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो डॉ. राजाराम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुलपति, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसावल, वित्त अधिकारी एमके सिंह ने पुरस्कृत किया। संचालन अशोक सिंह ने किया।

महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। Jaunpur Live


इसी क्रम में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टे्रट ने वृक्षारोपड़ किया। जनक कुमारी विद्यालय की छात्राओं द्वारा राम धुन की प्रस्तुति की गयी। इसके उपरांत गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा एवं अम्बेडकर की प्रतिमा पर डीएम ने पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित किया।

छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सांसद ने कहा कि स्वच्छता का महत्व बापू जी ने उसी समय बता दिया था।  Jaunpur Live


इसी क्रम में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में सांसद सदर डॉ. केपी सिंह की उपस्थिति में किया गया। छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सांसद ने कहा कि स्वच्छता का महत्व बापू जी ने उसी समय बता दिया था। इस मौके पर डीआईओएस बृजेश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, प्राचार्य टीडी कालेज डॉ. विनोद सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश चन्द्र मौर्य, डिप्टी पीडी आत्मा डॉ. रमेश चन्द्र यादव, अरुण श्रीवास्तव, प्रकाश गौतम, अखिलेश यादव, अनुज, शिव कुमार यादव, रवि, अम्बर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन बीआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने किया।

डीडीएस संस्थान द्वारा महात्मा गांधी, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी।  Jaunpur Live


इसी क्रम में डीडीएस संस्थान द्वारा महात्मा गांधी, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी। इसके पूर्व संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जागरूकता रैली में बच्चें नारे लगाते हुए चल रहे थे। नगर पालिका परिसर में रैली का समापन हुआ।  इस मौके पर संचालिका आरती सिंह, अंकित, ताहिर, स्वपन, दीपक, खुशबू, अश्रिखा, राजतिलक, नीलेश, रिंकू, सैफ, आकाश, आयुष, शैलेंद्र, शिवानी, हेमंत, काजल, अंकित, पवन, शशिकांत, शिक्षक सारथी सिंह, संदीप यादव, दिलरूबा परवीन, महरूबा परवीन, दीपा, अरविंद गौड़, सूरज मौजूद रहे।

शोभायात्रा का शुभारंभ साहू धर्मशाला से राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया। Jaunpur Live


इसी क्रम में साहू कल्याण समिति जौनपुर (साहू क्लब) द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ साहू धर्मशाला से राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया। शोभायात्रा का नेतृत्व साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने किया। इस दौरान साहू समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। जेसीआई जौनपुर क्लासिक, रोटरी क्लब, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, लायंस क्लब सूरज ने शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था किया।

हायक संभागीय परिवहन कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  Jaunpur Live


इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. हरेंद्र सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता विषय पर शपथ दिलाया। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यूपी सिंह, क्षेत्रीय मंत्री रामहित निषाद, हीरालाल प्रजापति, कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल के सभी सदस्य एवं मोटर ट्रेनिंग स्कूल से मनीष राय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाध्ंाी के 150वी जयंती पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्र्तगत महाविद्यालय अटाला मस्जिद, पुलिस चौकी राजकालेज में स्वयंसेवक/सेविकाओं, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं एव कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया। Jaunpur Live


इसी क्रम में राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाध्ंाी के 150वी जयंती पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्र्तगत महाविद्यालय अटाला मस्जिद, पुलिस चौकी राजकालेज में स्वयंसेवक/सेविकाओं, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं एव कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. विष्णु चंद्र त्रिपाठी, डॉ. आरपी ओझा, डॉ. अवधेश द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. मनोज वत्स सहित कई लोग मौजूद रहे।

गर के रजा डीएम शिया इण्टर कालेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।  Jaunpur Live


इसी क्रम में नगर के रजा डीएम शिया इण्टर कालेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर कक्षा 8 के बच्चों को विषय से सम्बन्धित किताबें दी गयीं। इसके पहले श्री गांधी व श्री शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अलमदार नजर, मो. अब्बास रिजवी, हसन सईद, आजम खां, मोहम्मद रजा, जाकिर वास्ती, मिर्जा शमशाद, नागेन्द्र यादव, एजाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

नगर के नखास मोहल्ले में स्थित सद्भावना पुल तिराहे पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वचछता ही सेवा के तहत स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करने के क्रम में अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की गयी। Jaunpur Live


इसी क्रम में नगर के नखास मोहल्ले में स्थित सद्भावना पुल तिराहे पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वचछता ही सेवा के तहत स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करने के क्रम में अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की गयी। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि बापू ने कहा था कि स्वच्छता आजादी से महत्वपूर्ण है। आज हम सब लोग यह संकल्प लें कि बेटियों को पैदा होने में कोई व्यवधान नहीं करेंगे और उन्हें बेटों की तरह ही पढ़ायेंगे। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त दीवान प्रमोद राय, वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, लोलारक दूबे, फूलचन्द्र बामदेव, आरबी सिंह, श्यामजी यादव, समाजसेवी जिया लाल विश्वकर्मा, चुन्नू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के पूविवि के पास स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। Jaunpur Live


पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के पूविवि के पास स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर बच्चों को कापी, पेंसिल, बिस्कुट आदि वितरित करके दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके शब्द क्रमश: अहिंसा परमो धर्म: और जय जवान-जय किसान का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर संस्थापकध्अध्यक्ष शिवा वर्मा सहित मु. कलीम सिद्दीकी, ज्योति वर्मा, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा, डा. आशा, राजेश, राजनेत, कृष्णा, ओम प्रकाश, संतोष सेठ आदि उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष श्री वर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments