Jaunpur Live : महापुरूषों के आदर्शो पर चलने से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव: शिवेंद्र सिंह



उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई 150 वीं जयंती
नगर से लेकर ग्रामीणांचल में जगह-जगह हुई साफ सफाई 
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को शिक्षण संस्थानों  में मनाया गई। महात्मा गांधी की जयंती पर जगह-जगह स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई तथा संगोष्ठी आयोजित कर महापुरूषों को याद किया गया। इसीकड़ी में उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल शंकरगंज महरूपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के 68 साल बितने के बाद भी क्षेत्रवाद, जातिवाद, धर्मवाद  तथा भ्रष्टाचार से देश मुक्त नहीं हो पाया। महात्मा गांधी के स्वच्छता एवं महापुरूषों के बताए आदर्शो पर चलने से ही आने वाले समय में सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा।

Jaunpur Live : महापुरूषों के आदर्शो पर चलने से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव: शिवेंद्र सिंह


प्रधानाचार्य डा. ब्राोनो ने कहा कि महापुरूषों के व्यकित्व, कृतित्व तथा उनके आदर्शो को शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। रीता सिंह , सर्वेश पांडेय, अजय पाठक, संजीव सिंह, कामिनी राय, चंद्रमलि घोष, संजय मिश्रा आदि ने भी संगोष्ठी में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रेमवदा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उपप्रबंधक श्रीमती अवंतिका सिंह, उप प्रधानाचार्य कुसुमा यादव सहित कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे। इसी प्रकार नेहरू बालोद्यान की सभी तीनों शाखाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मनाई गई। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डा. सीडी सिंह, डा. श्रीमती चंद्रकला सिंह, प्रधानाचार्य संजय सिंह सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के कुल्हनामऊ सहित सभी शाखाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रबंधक डा. ओपी सिंह, पवन सिंह, अमित सिंह, प्रधानाचार्य डा. वंदना सिंह सहित कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार कमला नेहरू इंटर कालेज की दोनों शाखाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डा.श्रद्धा सिंह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। 
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534