- ज्ञानपुर में बेहोशी हालात में मिला चालक
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंसिया निवासी समारू राम बिंद का पावर ट्रैक 439 ट्रैक्टर को ठगों ने ढुलाई के काम में लगाने के नाम पर ले जाकर, चालक और साथी को नशीला प्रसाद खिलाकर लूट लिया। चालक नवीन कुमार पुत्र समारू राम बेहोशी हालत में ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मवैया में सड़क किनारे मिला। घटना सात अक्टूबर की है।
हंसिया गांव के समारु बिंद के घर छह अक्टूबर को दो लोग आये और अपने आप को मकान कांट्रेक्टर बताकर किराये पर 1200 रुपये घंटा पर भदोही के लिए ले गये। रामपुर में कठवाटिया पड़ाव पर प्रसाद खिलाया और उसका एक साथी चालक के साथ ट्रैक्टर पर ही बैठ गया। चालक नवीन कुमार के अनुसार उसे सिधवन तक होश रहा। इसके बाद वह ज्ञानपुर कैसे पहुंचा उसे नहीं मालूम। इधर उसके साथ जा रहा सुनील पुत्र राजकुमार ने बताया कि मुझे धौरहरा पुल के पास तक होश रहा। मुझे रात 11 बजे कुछ लोग इंद्रा मिलपर बेहोसी के हालात में उठाकर मुंह धुलाये लेकिन मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। नवीन को लोग मवैया ज्ञानपुर के पास सड़क के किनारे बेहोशी के हालात में देखे तो उठाकर मुंह धुलाये किसी तरह वह अपने पिता का मोबाइल नंबर बता पाया। जब घर वालों को सूचना लगी तो लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को लेकर सीधे ज्ञानपुर कोतवाली पहुंच कर ट्रैक्टर लूट की प्राथमिकी दर्ज कराए। ज्ञानपुर पुलिस तभी से बरसठी से लेकर ज्ञानपुर तक तफ्तीश में जुटी है। लूट की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Tags
Jaunpur