Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। छात्र संघ चुनाव एलान के बाद टीडी कालेज में नामांकन पत्र देने के शुरुवात के साथ छात्रसंघ चुनाव का आगाज हो गया। पुरे कैम्पस पर चुनावी रंग चढ़ रहा है
तिलकधारी सिहं महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन शुृरू हो गया है। जिसमें सपा से पूर्व अधिकृत प्रत्याशी विजय प्रकाश बग्गड ने भारी जनसैलाब के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय प्रकाश यादव बग्गड अध्यक्ष पद के लिए हैं। गौरतलब है कि नामांकन फॉर्म दो दिन पहले से मिलने शुरू हो गए थे। इस मौके पर राहुल त्रिपाठी, अलमास सिद्दकी,कृष्णा यादव रमन यादव,जेपी मौर्या,जेडी खान जलालुद्दीन,संजय कश्यप,फरहान, राहुल सोनकर, सुभाष यादव, आकाश यादव, अक्षय यादव, अंकित यादव, सौरभ सिहं, तीर्थराज पटेल, राजेंद्र गौतम, मुकेश गौतम, बाबा सोनकर, रामजी पटेल,रवि पटेल, लक्ष्मीशंकर यादव, राजन मिश्र, राकेश खरवार, महेश वर्मा, समेत चार सौ करीब थे।
इस दौरान विजय प्रकाश यादव जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन किया,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और धूम धड़ाके के साथ मंगलवार को टीडी पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव के लिए नामाकंन हुआ। नामाकंन के बहाने छात्र नेताओ ने अपने ताकत एहसास विरोधी प्रत्याशियों को कराने का प्रयास किया। लग्जरी वाहनो का काफिला इतना लम्बा था जैसी किसी विधानसभा या लोकसभा चुनाव के लिए पर्चे भरे जा रहे हो। छात्रो के हुजुम को कान्ट्रोल करने में पुलिस कर्मियों को भारी मशकत करनी पड़ी।
नामाकंन का समय समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए दस, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। पुस्तकालय मंत्री के लिए सात तथा संकाय प्रतिनिधियों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए विजय प्रकाश यादव,कुंवर राजदीप सिंह,योगेश यादव,उद्देश्य सिंह,शाश्वत सिंह,हर्षित सिंह,शिवम सिंह,रामबचन यादव, विजय विक्रम सिंह और शिवम यादव ने पर्चे भरे। उपाध्यक्ष पद पर आकाश सिंह , निधि मिश्रा, दिपेश कुमार सिंह,शशांक सिंह, अवनीश यादव ने नामाकंन किया।महामंत्री पद के लिए संकल्प मिश्रा,अवनीश सिंह,ओम पाण्डेय,सिध्दार्थ विक्रम सिंह और राधेश्याम यादव ने नामाकंन पत्र भरा। पुस्तकालय मंत्री पद पर ज्ञानेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार यादव, शुभम मिश्रा, विजय यादव,शुभम प्रजापति, अवनीश दुबे ने नामाकंन किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। छात्र संघ चुनाव एलान के बाद टीडी कालेज में नामांकन पत्र देने के शुरुवात के साथ छात्रसंघ चुनाव का आगाज हो गया। पुरे कैम्पस पर चुनावी रंग चढ़ रहा है
तिलकधारी सिहं महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन शुृरू हो गया है। जिसमें सपा से पूर्व अधिकृत प्रत्याशी विजय प्रकाश बग्गड ने भारी जनसैलाब के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय प्रकाश यादव बग्गड अध्यक्ष पद के लिए हैं। गौरतलब है कि नामांकन फॉर्म दो दिन पहले से मिलने शुरू हो गए थे। इस मौके पर राहुल त्रिपाठी, अलमास सिद्दकी,कृष्णा यादव रमन यादव,जेपी मौर्या,जेडी खान जलालुद्दीन,संजय कश्यप,फरहान, राहुल सोनकर, सुभाष यादव, आकाश यादव, अक्षय यादव, अंकित यादव, सौरभ सिहं, तीर्थराज पटेल, राजेंद्र गौतम, मुकेश गौतम, बाबा सोनकर, रामजी पटेल,रवि पटेल, लक्ष्मीशंकर यादव, राजन मिश्र, राकेश खरवार, महेश वर्मा, समेत चार सौ करीब थे।
इस दौरान विजय प्रकाश यादव जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन किया,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और धूम धड़ाके के साथ मंगलवार को टीडी पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव के लिए नामाकंन हुआ। नामाकंन के बहाने छात्र नेताओ ने अपने ताकत एहसास विरोधी प्रत्याशियों को कराने का प्रयास किया। लग्जरी वाहनो का काफिला इतना लम्बा था जैसी किसी विधानसभा या लोकसभा चुनाव के लिए पर्चे भरे जा रहे हो। छात्रो के हुजुम को कान्ट्रोल करने में पुलिस कर्मियों को भारी मशकत करनी पड़ी।
नामाकंन का समय समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए दस, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। पुस्तकालय मंत्री के लिए सात तथा संकाय प्रतिनिधियों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए विजय प्रकाश यादव,कुंवर राजदीप सिंह,योगेश यादव,उद्देश्य सिंह,शाश्वत सिंह,हर्षित सिंह,शिवम सिंह,रामबचन यादव, विजय विक्रम सिंह और शिवम यादव ने पर्चे भरे। उपाध्यक्ष पद पर आकाश सिंह , निधि मिश्रा, दिपेश कुमार सिंह,शशांक सिंह, अवनीश यादव ने नामाकंन किया।महामंत्री पद के लिए संकल्प मिश्रा,अवनीश सिंह,ओम पाण्डेय,सिध्दार्थ विक्रम सिंह और राधेश्याम यादव ने नामाकंन पत्र भरा। पुस्तकालय मंत्री पद पर ज्ञानेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार यादव, शुभम मिश्रा, विजय यादव,शुभम प्रजापति, अवनीश दुबे ने नामाकंन किया।
Tags
Jaunpur