Jaunpur Live : सपा का प्रवक्ता बनना मेरे लिए सम्मान की बात : रत्नसेन सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी ने मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता रत्नसेन सिंह को सार्वजनिक अथवा मीडिया फोरम पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए बतौर प्रवक्ता नामित किया है। बुधवार को सपा के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गई सूची में कुल चार लोगों को नामित किया है। जिसमें रत्नसेन के अलावा रमेश त्रिपाठी देवरिया, ज़फर अमीन 'डक्कू' गोरखपुर, डॉ. आशुतोष वर्मा लखनऊ शामिल हैं।

Jaunpur Live : सपा का प्रवक्ता बनना मेरे लिए सम्मान की बात : रत्नसेन सिंह

जौनपुर से नामित किए गए रत्नसेन सिंह वर्ष 1993 में सपा से जुड़े हैं। वर्ष 2000 में मड़ियाहूं विधानसभा के रामनगर से जिला पंचायत सदस्य चुने गए। इसके बाद पार्टी के कुछ नेताओं से मनमुटाव होने पर वह अपना दल से मड़ियाहूं विधानसभा से चुनाव लड़े जिससे उनकी हार हुई। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बड़े करीबी माने जाते है। श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महान कृपा और आशीर्वाद से मुझे पार्टी प्रवक्ताओं के मीडिया पैनल में शामिल किया गया है। मेरा सौभाग्य हैं कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को सम्मान के साथ हमारे नेता द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वचन देते हुए कहा कि अपने नेता, अपनी पार्टी और समाज के विश्वास को कायम रखूँगा।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534