Adsense

Jaunpur Live : युवक को आर्मी का फर्जी नियुक्त पत्र देकर करीब दो लाख ठग



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोराई खुर्द निवासी युवक से ऑनलाइन ठगों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर करीब दो लाख रुपए ठग लिये। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।



क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव निवासी विपिन कुमार ने एक ऑनलाइन विज्ञापन नेट पर सेना में भर्ती का देखा तो जून 2018 में आवेदन कर दिया। जिसकी तैयारी पूरी जोर-शोर से करने में लगा। इसी बीच ठगों ने फोन पर आवेदक से संपर्क किया और नियुक्ति करवाने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर नियुक्ति के लिए पहले 12 हजार ड्रेस चार्ज के नाम पर बैंक खाते में जो इंडियन आर्मी के नाम से था उसमें पैसा मंगवाया गया फिर धीरे-धीरे फीस चार्ज के नाम पर 56 हजार तथा ट्रेनिंग चार्ज 14 हजार ज्वाइंनिग चार्ज 68 हजार मेडिकल चार्ज 16 हजार इत्यादि लिया गया। अंत में फर्जी नियुक्ति पत्र भेज कर ज्वाइन करने को दिल्ली जाने को कहा गया। युवक जब आर्मी हेड क्वाटर पहुँचा तो मामला फर्जी होने की सेना मुख्यालय ने पुष्टि की तो युवक हतप्रभ रह गया और उसी जगह अन्य प्रदेशों से भी सैकड़ों युवक आये हुये थे जो उसी के शिकार थे। नौकरी पाने की आस में विपिन के परिवार ने कर्ज लेकर ठग की डिमांड को पूरा किया था। थक हारकर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments