Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत तिराहे पर स्थित ब्राजेश मेडिकल स्टोर पर गुरुवार रात चोरों ने सेंध काटकर लगभग 1.40 लाख नकदी व लगभग 10 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मिथिलेश सोनकर की परियत तिराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान है। रात में दुकान बंद करके मिथिलेश घर सोने चले गए, सुबह जब पांच बजे दुकान का शटर खोले तो समान बिखरा और गल्ला खुला देखा तो सन्न रह गए। पीछे जाकर देखा तो दीवाल में सेंध पड़ी हुई है। पीडि़त तुरंत 100 नंबर पर सूचना दिया और डॉग स्क्वायड को बुलवाया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम मनोज कुमार यादव और वीरेंद्र सिंह व फोरेंसिक टीम के घनश्याम वर्मा, परशुराम यादव, चंद्रशेखर ने बादल के साथ अथक प्रयास के बाबजूद, बादल दुकान के आगे-पीछे घूमकर दुकान में बैठा रहा। कोई निष्कर्ष नहीं निकला। फिलहाल पीडि़त ने बरसठी थाने में तहरीर दे दी है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत तिराहे पर स्थित ब्राजेश मेडिकल स्टोर पर गुरुवार रात चोरों ने सेंध काटकर लगभग 1.40 लाख नकदी व लगभग 10 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मिथिलेश सोनकर की परियत तिराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान है। रात में दुकान बंद करके मिथिलेश घर सोने चले गए, सुबह जब पांच बजे दुकान का शटर खोले तो समान बिखरा और गल्ला खुला देखा तो सन्न रह गए। पीछे जाकर देखा तो दीवाल में सेंध पड़ी हुई है। पीडि़त तुरंत 100 नंबर पर सूचना दिया और डॉग स्क्वायड को बुलवाया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम मनोज कुमार यादव और वीरेंद्र सिंह व फोरेंसिक टीम के घनश्याम वर्मा, परशुराम यादव, चंद्रशेखर ने बादल के साथ अथक प्रयास के बाबजूद, बादल दुकान के आगे-पीछे घूमकर दुकान में बैठा रहा। कोई निष्कर्ष नहीं निकला। फिलहाल पीडि़त ने बरसठी थाने में तहरीर दे दी है।
Tags
Jaunpur