Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर स्थित मां काली मंदिर का तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का धूमधाम से आगाज हो गया। मां के श्रृंगार व आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ इसके बाद महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। माता के संगीत भजन के साथ श्रद्धालु रात भर मंत्रमुग्ध होते रहे। संगीत कलाकारों में मुम्बई से आये सारेगामा पुरवइया के विजेता सुजीत गौतम व उभरती हुई कलाकार विदुषी वर्मा के साथ-साथ चन्द्रकान्त त्रिपाठी (तरंग), सुरेश सोहनिया, कविता यादव, डॉ. सन्तोष शर्मा सरल ने संगीत से रंगमंच में जान डाल दी जिससे भक्त अपने को झूमने से नहीं रोक पाये। भक्तों की ततपरता देखते हुए गायकों ने भोर दो बजे तक गायन चालू रखा। विदुषी वर्मा व सुजीत गौतम की लोगों ने खूब प्रशंसा की।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर स्थित मां काली मंदिर का तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का धूमधाम से आगाज हो गया। मां के श्रृंगार व आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ इसके बाद महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। माता के संगीत भजन के साथ श्रद्धालु रात भर मंत्रमुग्ध होते रहे। संगीत कलाकारों में मुम्बई से आये सारेगामा पुरवइया के विजेता सुजीत गौतम व उभरती हुई कलाकार विदुषी वर्मा के साथ-साथ चन्द्रकान्त त्रिपाठी (तरंग), सुरेश सोहनिया, कविता यादव, डॉ. सन्तोष शर्मा सरल ने संगीत से रंगमंच में जान डाल दी जिससे भक्त अपने को झूमने से नहीं रोक पाये। भक्तों की ततपरता देखते हुए गायकों ने भोर दो बजे तक गायन चालू रखा। विदुषी वर्मा व सुजीत गौतम की लोगों ने खूब प्रशंसा की।
Tags
Jaunpur


