Jaunpur Live : बसपा प्रभारी अशोक सिंह गांव में ग्रामसभा के नाम से बनवा रहे गेट, किया स्मारिका का उद्घाटन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। ​जिस मिट्टी में पैदा हुआ उस मिट्टी के लिए थोड़ा बहुत भी कर सकूं तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। आज अगर मैं कुछ करने लायक बन पाया हूं तो वह आप लोगों के प्यार, माता—पिता और भगवान के आशीर्वाद की ही देन है। यह मेरी मातृभूमि है और इसके लिए मुझसे जो कुछ बन पड़ेगा मैं हमेशा करने के लिए तैयार हूं। यह बातें महाराष्ट्र प्रदेश के बसपा प्रभारी, समाजसेवी अशोक सिंह ने कही।

Jaunpur Live : बसपा प्रभारी अशोक सिंह गांव में ग्रामसभा के नाम से बनवा रहे गेट, किया स्मारिका का उद्घाटन

Jaunpur Live : बसपा प्रभारी अशोक सिंह गांव में ग्रामसभा के नाम से बनवा रहे गेट, किया स्मारिका का उद्घाटन


उन्होंने चतुर्भुजपुर गांव में रामपुर निगोह सड़क पर ग्राम सभा के नाम से द्वार (गेट) बनवाने की घोषणा करते हुए भूमि पूजन कर स्मारिका का फीता काटकर उद्घाटन किया। उनके इस प्रशंसनीय कार्य की गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। वहीं चतुर्भुजपुर गांव में स्थापित मां दुर्गा का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चतुर्भुजपुर सार्वजनिक उत्सव संस्था के तरफ से सजाये गये पूजा पंडाल में सबसे बड़ा योगदान जय प्रकाश सिंह और बसपा प्रभारी अशोक सिंह का रहता है। इस अवसर पर लालचंद दूबे, मानिक चंद दूबे, डॉ. तालुकदार दूबे, बच्चन सिंह, भुंवर सिंह, वीडीसी, रामजीत पाल, विजय बहादुर सिंह, तहसीलदार सिंह, लाल साहब गौतम प्रधान, कुंवर राजेश सिंह, फौजी सिंह, वीडीसी, लाल साहब सिंह, नन्हकू सिंह, बबलू सिंह, बल्लन सिंह एवं युवा द ग्रुप पावर के अध्यक्ष अशरफ अली सद्दाम, इरफान हाशमी, इमरान हाशमी, प्रदीप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534