Adsense

Jaunpur Live : अपहृत छात्रा बरामद, गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया था मुंबई



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा का बीते 23 अक्टूबर को अपहरण हो गया था। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगायी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जगह-जगह तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार देर शाम एक चाय की दुकान से छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि गांव का अजीत कुमार उसे बहला फुसलाकर बम्बई ले गया था। दोपहर उसे लेकर पाली बाजार के एक चाय की दुकान पर बैठाकर यह कहकर गया कि वह लैट्रिन करने जा रहा है। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो दुकानदार को शक हुआ उसने कोतवाली फोन कर दिया। मौके से पुलिस छात्रा को कोतवाली लाई। छात्रा के परिजनों को सूचना दी परिजन कोतवाली पहुंच गये। पुलिस 161 का बयान लेकर महिला पुलिसकर्मी के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments