खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा बाजार में अलग घटनाओं में उचक्कों ने एक घर से दो मोबाइल व चाय-पान की गुमटी से हजारों का सामान गायब कर दिया। स्थानीय क्षेत्र के मनेछा बाजार में चोर उचक्कों का आतंक है। मनेछा बाजार में पत्रकार जियाउद्दीन का लबे रोड मकान है। उचक्के दीवार फांदकर घर में घुसे और घर में रखे दो मोबाइल उचक्के उठा ले गये। इसके अलावा रोड पर ही मनेछामोड़ के पास निवासी पिल्लू यादव की चाय की गुमटी है। गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपए के चाय बिस्कुट पुकार आदि चोर उठा ले गये। मामले की जानकारी 100 नम्बर पुलिस को दी गई है। इसके तीन दिन पूर्व मनेछा बाजार में ही हिसामुद्दीन के घर से तीन मोबाइल व जियाउद्दीन के घर से लैपटॉप चोर उठा ले गए थे जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।


Tags
Jaunpur