Jaunpur Live : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कविता वर्मा ने ली शपथ



सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड सुइथाकला में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कविता वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ब्लाक कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य, भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक रमेश मिश्र, भाजपा विधायक सीता राम वर्मा ने अपनी बात कही। कार्यक्रम में विनय सिंह, रमेश सिंह, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, नरेंद्र उपाध्याय, आईबी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय एवं संचालन भाजपा नेता अजीत प्रजापति ने किया। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी गणेश मणि तिवारी तथा उपस्थित अतिथियों का आभार राकेश वर्मा ने प्रकट किया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे।

Jaunpur Live : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कविता वर्मा ने ली शपथ

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534