Jaunpur Live : जब तक पुरानी पेंशन बहाल न होगी तब तक जारी रहेगी आंदोलन : रमेश सिंह



पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मंगलवार की शाम को बीआरपी इंटर कालेज परिसर से कैडिंल मार्च निकाला। कैडिंल मार्च रोडवेज होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा जहां पर जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा।


इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पेंशन ही कर्मचारियों, शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा होती है लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार ने 40-45 वर्ष की सेवा करने के बाद पुरानी पेंशन को समाप्त कर शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी और शिक्षक सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके है। श्री सिंह ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि माननीय लोग किसी सदन की सदस्यता की शपथ लेने के बाद वह पेंशन के हकदार हो जा रहे है लेकिन जो कर्मचारी व शिक्षक अपना खून पसीना बहाकर सेवा कर रहा है उसकी पुरानी पेंशन बहाल करने के मुद्दे पर सरकार चुप्पी साधी हुई है। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह, दिलीप सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अतुल सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, दयाशंकर यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, अनिल यादव, अरविन्द सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, गजाधर राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, संजय सिंह सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534