Jaunpur Live : 'ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार मैया..."



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर नगर के गोला मण्डी में स्थापित मातारानी का पंडाल।

नगर के रोडवेज तिराहे पर अम्बे सेवा समिति का पूजन पंडाल।

जौनपुर। नवरात्र के चौथे दिन भी मां शीतला चौकिया धाम एवं मैहर मंदिर में दर्शन, पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। भीड़ अधिक होने के कारण भक्तों को मां का दर्शन करने के लिए घंटों में कतारों में लगे रहे। भक्तों के जयकारे से मंदिर के आस-पास का इलाका भक्तिमय हो गया है। उधर मंदिरों में दर्शन, पूजन के बाद भक्त पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं व तरह-तरह की सजी झांकियों को देखने में मशगुल नजर आ रहे हैं। पंडालों में देवी जागरण की भी धूम मची हुई है। शाम ढलते ही पंडालों में सजे मां के दरबार को देखने के लिए भक्तों की देर रात तक भीड़ देखी जा सकती है। ऊंचे भवन मेें होती है मैया तेरी जय-जयकार को सुनकर भक्त झुमते नजर आये। गौरतलब हो कि नवरात्र के चौथे दिन भी नगर के दोनों प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में  सुबह शुरू हुआ दर्शन, पूजन देर रात तक चलता रहा। मंदिरों के साथ-साथ पंडालों में दर्शन, पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ लग रही है। शाम ढ़लते ही पंडालों बज रहे भक्तिगीतों पर भक्त थिरकते नजर आ रहे है।

श्री बजरंग दुर्गा पूजा समिति कुशहां बाजार में स्थापित मां की प्रतिमा।

जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति द्वारा चंदवक क्षेत्र के प्रसादीपुर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा।


मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मातारानी के दरबार में भक्ति गीतों देवी पचरा, आरती से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होने के कारण क्षेत्र में भक्ति की गंगा बह रही है। इस दौरान सुबह ब्राहृ मुहूर्त से ही मातारानी के पंडालों पर भक्तिगीत बजने के कारण क्षेत्र में हर जगह भक्ति की गंगा बह रही है। नगर में स्थापित 25 देवी पंडालों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों एवं गांवों में भी बड़े ही विधि-विधान के साथ मातारानी की भजन एवं आरती भक्तो द्वारा की जा रही है।

बरसठी के बघनरी गांव में माँ दुर्गा भव्य मूर्ति।

बदलापुर में जागरण में भजन प्रस्तुत करते कलाकार।


बदलापुर : जय मां काली दुर्गा पूजा समिति कुशहां घनश्यामपुर बदलापुर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक स्थल पर जागरण में देवी गीत तथा भोजपुरी गायक पुष्यमित्र दुबे ने हमरी नगरिया मयरिया अइबू कहिया, तरसेली अखिया रहिया जोही जोही ना और डाल झूले झकझोर मैया अपनी गीतों के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया इनके देवी गीत गाते ही पंडाल में उपस्थित कई लोगों ने नाचना प्रारम्भ कर दिया गीत के साथ तालिओं की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल झूम उठा। अनिल राज प्रतापगढ़ ने गीत गाया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534