केराकत, जौनपुर, 06 अक्टूबर। भुवनेश्वर में हो रहे ईस्ट जोन बैडमिंटन टीम और इंडिविजुअल चैंपियनशिप के चार दिवसीय टूर्नामेंट में यूपी टीम ने सेमीफाइनल में झारखंड को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची और फाइनल में उत्तराखंड को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस जोन में जो टीम जीतेगा उस टीम को नेशनल गेम खेलने का अवसर प्राप्त होगा जो कि चार साल में एक बार होता है। इंडिविजुअल में भी शुभम यादव ने सेमीफाइनल में वेस्ट बंगाल को हराया और फाइनल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत व हिमांशु तिवारी को क्रमश: 21-18 व 21-13 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
Tags
Jaunpur