Jaunpur Live : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 500 में से 23 विद्यार्थियों का हुआ चयन



जौनपुर, 06 अक्टूबर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में एमबीए, एमसीए एवं बीटेक  के 23 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है। जिसके क्रम में कैंपस प्लेसमेंट कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Jaunpur Live : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 500 में से 23 विद्यार्थियों का हुआ चयन


छात्रों के चयन के लिए पाई इन्फोकम लखनऊ के मानव संसाधन विभाग के विजय जायसवाल एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट के तत्वावधान में शुक्रवार को एमबीए, एमसीए एवं बीटेक के अंतिम वर्ष के 500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। लिखित परीक्षा में कुल 70 विद्यार्थी सफल घोषित हुए। जिनका ग्रुप डिस्कशन कराया गया। साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से 23 विद्यार्थी चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों की सूची शनिवार को जारी की गई। सेंटर ट्रेनिंग प्लेसमेंट की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में और भी कंपनियों के प्रतिनिधि कैंपस प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय आयेंगे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534